प्याज है हाई बी पी का प्रभावशाली इलाज
अगर आप हाई ब्लड प्रेशर की दवा खा-खा कर परेशान हो गए है तो एक बार ये घरेलू नुस्खा जरूर आजमाए ये बिलकुल आसान है
सामग्री :-
१. प्याज
२. शहद
विधि :-
प्याज का रस एक चम्मच और शुद्ध शहद एक चम्मच बराबर मात्रा में मिलाकर नित्य १० ग्राम (दो चम्मच ) की मात्रा में एक बार लेना रक्तचाप में बहुत प्रभावशाली है
कैसे काम करता है-
प्याज का रस खून में कोलेस्ट्रॉल की मात्रा को कम करके दिल के दौरे को रोकता है प्याज नर्वस सिस्टम के लिए टॉनिक,खून साफ़ करने वाला, पाचन में सहायक और ह्रदय की क्रिया को सुधारने वाला तथा अनिद्रा को रोकने वाला है शहद शरीर पर शामक प्रभाव डालकर रक्तवाहिनियों की उत्तेजना घटाकर और उनको सिकोड़कर उच्च रक्तचाप घटा देता है शहद के प्रयोग से ह्रदय सबल व् सशक्त बनता है ये प्रयोग कम से कम ५-७ दिन तक कर के देखें लाभ होने पर आवश्यकता अनुसार कुछ दिन और ले |
Reviewed by Unknown
on
5:35 PM
Rating:
No comments: