banner image

बंद कानों को खोलने के 12 घरेलू उपाय

मौसम बदलने पर सर्दी-जुकाम, बुखार सभी को हो जाता है, ऐसे में कान बंद महसूस होते हैं। कई बार, लम्‍बी हवाई यात्रा करने पर भी कान बंद हो जाते हैं और कुछ समझ नहीं आता है।

अगर आपके कान बंद हो गए हों या उनमें बहुत वैक्‍स भर गया हो, तो उन्‍हें सही करने के कई तरीके होते हैं। दरअसल, कानों में होने वाली इस समस्‍या को हिंदी भाषा में कान बोदना कहा जाता है, जो कि कोई गंभीर बीमारी नहीं होती है लेकिन अगर किसी को ऐसा होता है तो उसे कुछ ही देर में भयानक परेशानी महसूस होती है। आइए जानते हैं इस समस्‍या को दूर करने के कुछ उपाय:

1. लहसून तेल -
यह सबसे अच्‍छा एंटीबायोटिक होता है। इसके तैयार करने के लिए, 3-4 लहसून की कलियाें के पीस लें और उन्‍हें एक चम्‍मच सरसों के तेल में डुबो दें, कुछ देर तक गर्म करें। बाद में छान दें और ठंडा होने के बाद उसे कान में डालें। इससे दर्द में आराम मिलेगा और कान खुल जाएंगे।

2. जैतून का तेल -
एक चम्‍मच जैतून का तेल लें और इसे गर्म कर लें। ठंडा होने दें और इसकी कुछ बूदें कान में डाल लें।

3. लैवेंडर तेल -
पानी में कुछ बूंदें लैवेंडर ऑयल की डाल लें और इसकी भाप को लें। ऐसा करने से काफी आराम मिलेगा।

4. हॉट वॉटर स्‍ट्रीम या गर्म पानी की भाप -
पानी को ढक्‍कन लगाकर अच्‍छे से गर्म करें और एक तौलिया ओढ़कर उससे भाप लें। ऐसा करने से आराम मिलेगा। अगर कान में वैक्‍स जमा होगा, तो वह भी पिघल जाएगा और बाद में आप उसे इयरबड से साफ कर सकते हैं।

5. गुनगुना पानी -
पानी को गुनगुना कर लें और उसकी दो बूंद कान में डालें। सीधे रहें और कुछ देर बाद कान को उल्‍टा करके उस पानी को निकाल दें। बाद में इयरबड से कान साफ कर लें।

6. जम्‍हाई लें -
अगर आपके कान में ठेठ भरने की वजह से दर्द होता है तो आप जम्‍हाई लें। ऐसा करने से कान में प्रेशर बनेगा और आपको आराम मिलेगा।

7. गर्म सूप -
बंद कान होने की स्थिति में गर्मा-गर्म सूप पिएं, इससे काफी आराम मिलेगा और मस्‍कस भी सॉफ्ट हो जाएगा, जिसे बड की मदद से निकाल सकते हैं।

8. हॉट स्‍पाइसी फूड -
अगर आप खाने में चिली और पिपर की मात्रा बढ़ा लेते हैं तो भी कान में कसकर खुजली होने लगती है और आपको रिलैक्‍स मिल सकता है। स्‍पाइसी फूड खाने की ट्रिक को अवश्‍य अपनाएं।

9. गुनगुने पानी से कुल्‍ला -
गुनगुने पानी से कुल्‍ला करें, उसमें हल्‍का सा नमक भी मिला लें। इसे घोलकर गार्गल करें। इससे राहत मिलेगी।

10. टी ट्री ऑयल -
गर्म पानी में टी ट्री ऑयल को मिला लें और इसकी भाप में कान को सामने कर दें। आपको आराम मिल जाएगा।

11. एप्‍पल सिडर विनेगर -
एप्‍पल सिडर विनेगर में एंटीबैक्‍टीरियल गुण होते हैं। आप इसे एल्‍कोहल के साथ मिलाकर, कान में दो से चार बूंद डाल लें। बाद में बड से कान को साफ करें। पूरी तरीके से आराम मिल जाएगा।

12. गर्म सेक -
कान में बंद होने से आपको झुंझलाहट होती है। ऐसे में कपड़े को प्रेस से गर्म करें और कान पर रखें। तुरंत आराम महसूस हो जाएगा।

बंद कानों को खोलने के 12 घरेलू उपाय बंद कानों को खोलने के 12 घरेलू उपाय Reviewed by Unknown on 10:30 PM Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.