banner image

अनियमित माहवारी से बचने के लिये घरेलू उपचार

जब किसी महिला को एक या दो महीने में केवल एक बार पीरियड्स होने लगे या फिर एक महीने में दो-तीन बार हो तो इसका मतलब है कि वह अनियमित महावारी से ग्रस्‍त है। यह उस महिला के लिये बहुत ही सीरियस समस्‍या है। इस समस्‍या से आगे चल कर नई शादी शुदा लड़कियां आसानी से मां नहीं बन पाती। इसके अलावा कई और भी स्‍वास्‍थ्‍य संबन्‍धी समस्‍याएं सामने आ सकती हैं। जितनी जल्‍दी हो सके इस समस्‍या से छुटकारा पाना चाहिये और हो सके तो प्राकृतिक इलाज ही करवाना चाहिये। घरेलू उपचार इस अनियमित महावारी से निपटने के लिये बहुत ही अच्‍छा माना जाता है।
एक बात जो आपको ध्‍यान में रखनी है वह यह है कि आपको यह समस्‍या क्‍यों हुई है, इसका पता भी लगाएं। अनियमित महावारी के कई कारण हो सकते हैं जैसे, पौष्टिक आहार ना लेना, जंक फूड का अधिक सेवन, स्‍मोकिंग, शराब, तनाव, वजन का तुरंत बढना या घटना, कीमोथैरेपी, प्रसव, गर्भपात या स्‍तनपान आदि। चलिये जानते हैं कि घरेलू इलाज से किस तरह से अनयिमित महावारी ठीक किया जा सकता है।

ऐसे करें प्राकृतिक उपचार -

- मसालेदार और गर्म खाद्य पदार्थ, फास्ट फूड, डिब्बाबंद खाद्य पदार्थों और ऐसे अन्य जंक फूड खाने से बचे क्‍योंकि इसमें पोषक तत्वों की कमी होती है। संतुलित और पौष्टिक आहार खाया जाना चाहिये। फल, अनाज, सब्‍जियां, मीट, दाल और डेयरी प्रोडक्‍ट जरुर खाएं।

- वजन कम करने के चक्‍कर में यदि आप नाश्‍ता या एक टाइम का खाना छोड़ देती हैं तो भी पीरियड्स पर असर पडे़गा। आपको तीन टाइम भोजन जरुर करना चाहिये।

- धनिया या सौंफ के बीज का काढा रोज दिन में एक बार पियें। इन सामग्रियों को रात भर पानी में भिगो कर सुबह पानी छान कर खा लेना चाहिये।

- रात को नीम की छाल को पानी में भिगो दीजिये। दूसरे दिन छाल को पानी से छान लें और इस पानी को दिन में 3 बार पीयें। इससे पीरियड्स समय पर होने लगेगा।

- आप अनियमित महावारी को गाजर और चुकन्‍दर के रस को पी कर भी ठीक कर सकती हैं। हर दिन 3 महीने तक इनके जूस को पीजिये और लाभ उठाइये।

- आप नींबू का रस और दालचीनी का पाउडर एक साथ मिला कर उसे रोजाना पी सकती हैं।

- दिन में दो बार एक चम्‍मच तिल का पाउडर खाइये।

- आप घर पर ऐसा सलाद बना कर खा सकती हैं जिसमें 2 चम्‍मच भिगोई हुई मेथी मिली हो।

- दिन में एक कप बटर मिल्‍क यानी मठ्ठा पीजिये, इसमें पानी भी मिलाइये।

- अंगूर का जूस भी पीरियड को नियमित कर सकता है।

- कच्‍चा पपीता और एलोवेरा का जूस पीजिये।

अनियमित माहवारी से बचने के लिये घरेलू उपचार अनियमित माहवारी से बचने के लिये घरेलू उपचार Reviewed by Unknown on 3:08 PM Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.