banner image

कील- मुंहासें के घरेलु उपचार

मुहासें से क्या आप परेशान हैं..?●●
नींबू के रस में बराबर गुलाबजल मिलाकर चेहरे पर लगायें। आधा घंटे बाद चेहरा ताज़ा जल से धोले। दस-पंद्रह दिनों के प्रयोग से मुँहासे दूर हो जाते हैं और मुंह के दाग भी। अथवा केवल नींबू के छिलकों को मुंह पर नहाने से पहले धीरे-धीरे मलने से और कुछ देर बाद गुनगुने पानी से मुंह धोते रहने से भी कुछ दिनों में मुँहासे दूर हो जाते हैं।
●●●ध्यान रखे●●●
मुँहासे को फोड़ना या नोचना नहीं चाहिए । इससे वे और भी ज्यादा फैलते हैं और त्वचा में स्थायी दाग पड़ जाते हैं ।
कब्ज़ न होने दे ।
●●●विकल्प●●●
जायफल को कच्चे गाय के दूध में किसी पत्थर पर घिस लें, इतना की मुंह पर लेप हो जाये । मुंह पर लेप करने के बाद सूखने दे । फिर हाथ से रगड़ कर उबटन की तरह छुडाले । फिर गुनगुने पानी से धोकर पोंछ ले । दिन में दो बार यह क्रिया करने से दो-तीन दिन में ही मुंहसे दूर होकर मुँहासे के दाग धब्बे मिट जाते है और चेहरा खिल जाता है ।
चाहे तो जायफल को कच्चे दूध में घिस कर रात सोते समय मुँहासे और काले धब्बो पर लेप करे और प्रातः धो डालें ।
इससे भी दो-चार सप्ताह में कील,मुँहासे और काले दाग मिटकर मुखमंडल निखर उठता है।

कील- मुंहासें के घरेलु उपचार कील- मुंहासें के घरेलु उपचार Reviewed by Unknown on 11:15 PM Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.