banner image

सिरका के फायदे

Vinegar को हिंदी में सिरका
कहते है ।पानी की तरह दिखने
वाला सिरका बहुत से चीजो से
बनता है जैसे की सेब का
सिरका, अंगूर का सिरका ,
जामुन का सिरका आदि ।
Generally लोग इसे खाने के
प्रयोग में लाते है । लेकिन खाने
के अलावा भी इसके कई uses होते है । Vinegar में बहुत से ऐसे गुण होते है जिससे हमे कई अगल अलग तरह के benefits होते है ।
सिरका के फायदे :-
*Floor और fridge को साफ करने में vinegar का use किया जाता है ।
*कपड़ो से किसी भी तरह का दाग को remove करने के लिए भी vinegar का use किया जाता है ।
*दूध को फाड़ने के लिए भी vinegar का use करते है ।
*अगर आपके माथे पर जुएँ
हो गए हों और जुओं को खत्म करना चाहते है तो विनेगर एक अच्छा इलाज है |
*समोसा, कचौरी, मठरी आदि को खस्ता बनाने लिए उसके मैदे में 1 spoon vinegar को mix कर के गूंथा जाता है
*चींटियों को भगाने के लिए सिरके और पानी को mix कर के छिड़का जाता हैं।
*Vinegar का उपयोग Vegetable Manchurian बनाने में भी उपयोग आता है |
कटे हुए flowers को fresh
रखने के लिए पानी में एक
spoon vinegar का use
किया जाता है ।
सिरका के फायदे :-
*बालों के Conditioner के
लिए vinegar को अच्छा माना जाता है। 1 cup पानी में ½ tsp vinegar mix कर के उससे बाल धोने से बाल soft
और smooth हो जाते ।
*हिचकी आने पर एक spoon vinegar को निगल ले, इससे हिचकी आना बंद हो जायेगा ।
*कईयों का मानना है की
गले के खराश को ख़त्म करने के लिए 1 cup गर्म पानी में 1 spoon सेब का सिरका को mix कर के उससे गलाला करने से
*खराश चला जाता है।
warm water में 8 drop
सेब के सिरके को mix कर
के उससें नहाने से त्वचा को ठंडक मिलती है और ये त्वचा की Dead cells को साफ कर के त्वचा पर निखर ला देगा
*सेब के सिरके में anti
bacterialऔर anti fungal तत्व होते हैं जो की itching problem को दूर करते है। इससे sunburn को भी दूर
किया जा सकता है ।
* Vinegar से बालों के dandruff को भी ख़त्म
किया जाता है । आप अपने scalp (माथे) पर में vinegar से लगभग ½ hours तक मसाज कर के बालो को पानी से धो लें ।

सिरका के फायदे सिरका के फायदे Reviewed by Unknown on 10:18 PM Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.