यहाँ पर बार बार के सफलता पूर्वक आजमाया हुये नुस्खे के बारे में बताया जा रहा है जो शर्तिया हर तरह के मुंह, दाँतों और गले के रोगों में बहुत फायदा करता है | पायरिया चाहे कितना भी बिगड़ा हो, दांत हिल रहे हो, मसूढ़े कमजोर और बदसूरत हो गए हों, ठंडा गर्म दांतों को परेशान करता हो, मुह में घाव हो गया हो या गले का टांसिल या कोई अन्य रोग हो, इस दवा को खाने से 4 से 7 दिन में फायदा जरुर दिखने लगता है, जबकि कई बार तो लोगो को 1 ही दिन में थोड़ा थोडा फायदा दिखने लगता है | मुंह के कठिन से कठिन छालों में तो ये सिर्फ 2 – 3 खुराकों में ही फायदा दिखाने लगती है |
तो अब आपके मन में भी उत्सुकता जाग रही होगी की भाई ऐसी कौन सी दवा है जिसको खाने के बाद हमें दांत के डॉक्टर के पास जाकर हजारों रूपए खर्च करने की जरूरत नहीं है |
तो ये है हमारे परम आदरणीय सनातन हिन्दू धर्म के आयुर्वेद विषय की “खदिरादि वटी” | खादिरादि वटी में कई बेहद प्रभावी जड़ी बूटियों का समावेश है जिस वजह से इसे आज के ज़माने में खुद से तैयार करना एक बेहद कठिन काम है पर ये हम लोगो का सौभाग्य ही है की हम लोगो के बीच दिव्य अवतारी पुरुष श्री बाबा राम देव जी है जो खदिरादि वटी जैसी हजारों कठिन कठिन दवाओ को पूरी शुद्धता और पूरी सही वेदोक्त विधि से तैयार करते है और हमें सस्ते दामों में उपलब्ध भी कराते है, हालाँकि कई शैतानी खोपड़ियों को श्री बाबा रामदेव का यह परोपकार बिल्कुल भी गले नहीं उतर रहा है और वो रोज नए नए तरीके खोजते है श्री रामदेव को बदनाम करने के लिए, लेकिन श्री बाबा रामदेव एक प्रचण्ड देशभक्त है और ऐसी खुरापाती हरकतों से वे कभी नहीं घबराते |
तो आप खदिरादि वटी को अपनी रोग की गंभीरता के हिसाब से खाइये मतलब इसको खाने की सामान्य मात्रा जो है वो वयस्कों के लिए 2-2 गोली सुबह शाम और बच्चों के आधी – आधी गोली सुबह शाम है पर अगर आपको तकलीफ बहुत ज्यादा हो तो 2-2 गोली सुबह, दोपहर, शाम ले सकते हैं | दवा में परहेज बस इतना है की दवा के आधे घंटे आगे पीछे दूध और दूध से बने सामान को ना खाए पीये | और हां मुंह के छालों, घाव आदि में दुनिया की कोई भी दवा कभी फायदा नहीं करेगी अगर आप गुटखा, सिगरेट, बहुत ज्यादा गर्म मसाला से बना खाना आदि लगातार खाते रहेंगे |
दुनिया का हर आदमी अपनी जिंदगी में कभी न कभी मुंह की बीमारी से परेशान होता है ऐसे में उसको इस दवा की जानकारी बहुत काम आयेगी इसलिए इस उपयोगी जानकारी को उन लोगो को जरुर बताये जिनकी आपको चिन्ता हो |

No comments: