तिल के तेल को सभी प्रकार के दर्द और सूजन के लिये बहुत ही लाभदायक माना गया है| रात को सोने से पहले तिल के तेल से मालिश करके सोना चाहिये. मालिश की दिशा नीचे से ऊपर की ओर होनी चाहिये. इसे रोज़ाना करने से कुछ ही दिनों में योनिशूल (vaginitis) ठीक हो जाता है.
नीचे लिखी सामग्री को मिलाकर अच्छी तरह कूट लीजिये :
3 चम्मच पिसी हुई सौंठ
150 ग्राम काला तिल
75 ग्राम खांड
इस मिश्रण की एक चम्मच दिन में दो बार चबाकर दूध पी लेनी चाहिये.
इससे योनिशूल (vaginitis) बहुत ही जल्दी ठीक हो जाता है.
यदि योनिशूल बहुत बढ़ी हुई अवस्था में हो तो दशमूल काढ़ा(क्वाथ) 60 मिली. में एक ग्राम यवक्षार(जवाखार) मिला कर सुबह शाम नाश्ते के बाद ले सकती हैं महानारायण तेल की मालिश करके कुछ देर बाद अजवायन की गरम पोटली से सिंकाई लेने से बहुत आराम मिलेगा|
योनिशूल –घरेलू उपचार
Reviewed by Unknown
on
9:47 PM
Rating:
Reviewed by Unknown
on
9:47 PM
Rating:
No comments: