बुखार (Fever) : सन्निपात ज्वर
सन्निपात ज्वर
कई बार सन्निपात अथवा गंभीर बुखार में मरीज देखने, सुनने और बोलने की शक्ति खो बैठता है। नाड़ी की धड़कन बंद हो जाती है। रोगी मृत्यु के मुख में जाता हुआ दिखता है। ऐसे समय में 100 ग्राम पानी में 20 लाल मिर्च का काढ़ा बनाकर थोड़ी-थोड़ी देर में एक – एक चम्मच पानी पिलाने से संभव है, मरीज को नया जीवन मिल जाये।दोनों नथुनों के बीच के नीचे के हिस्से में (ओंठों के ऊपर एवं नाक के बिल्कुल नीचे) दबाव डालने से संभव है रोगी होश में आ जाये।
ॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐ
बुखार (Fever) : सन्निपात ज्वर
Reviewed by ritesh
on
1:41 AM
Rating:
No comments: