banner image

सर दर्द से राहत के लिए

1- तेज़ पत्ती की काली चाय में निम्बू का रस निचोड़ कर पीने से सर दर्द में अत्यधिक लाभ होता है।
2- नारियल पानी में या चावल धुले पानी में सौंठ पावडर का लेप बनाकर उसे सर पर लेप करने भी सर दर्द में आराम पहुंचेगा।
3- सफ़ेद चन्दन पावडर को चावल धुले पानी में घिसकर उसका लेप लगाने से भी फायेदा होगा।
4- सफ़ेद सूती का कपडा पानी में भिगोकर माथे पर रखने से भी आराम मिलता है।
5- लहसुन पानी में पीसकर उसका लेप भी सर दर्द में आरामदायक होता है।
6- लाल तुलसी के पत्तों को कुचल कर उसका रस दिन में माथे पर २ , ३ बार लगाने से भी दर्द में राहत देगा।
7- चावल धुले पानी में जायेफल घिसकर उसका लेप लगाने से भी सर दर्द में आराम देगा।
8- हरा धनिया कुचलकर उसका लेप लगाने से भी बहुत आराम मिलेगा।
9- सफ़ेद सूती कपडे को सिरके में भिगोकर माथे पर रखने से भी दर्द में राहत मिलेगी।

सर दर्द से राहत के लिए सर दर्द से राहत के लिए Reviewed by Unknown on 2:37 AM Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.